यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि की UPI ऐप्स में गूगल पे ने बाजार में सबको पछाड़ दिया है. रेजरपे की रिपोर्ट 'द एरा ऑफ राइजिंग फिनटेक' के मुताबिक साल 2019 में गूगल पे से UPI ट्रांजैक्शन में सबसे ज्यादा 59 फीसदी ट्रांजैक्शन हुए. इसके बाद फोनपे से 26 फीसदी, पेटीएम से 7 और भीम ऐप से 6 फीसदी ट्रांजैक्शन हुआ. साल 2018 में भी गूगल पे से 48 फीसदी और भीम ऐप से 27 फीसदी डिजिटल ट्रांजैक्शन हुआ. वहीं डिजिटल वॉलेट की बात करें तो अमेजन पे सबसे ज्यादा 33 फीसदी लोगों ने इस्तेमाल किया. इसके बाद ओला मनी का नंबर आता है जिसे 17 फीसदी लोगों ने इस्तेमाल किया. कार्ड्स से होने वाले ट्रांजैक्शन में गिरावट देखी गई. साल 2019 में कार्ड से 46 फीसदी और नेट बैंकिंग से 11 फीसदी पेंमेंट हुई.