लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार गूगल ने मंगलवार को न्यू यॉर्क में अपने नए स्मार्टफोन्स Pixel 4 और Pixel 4 XL को लॉन्च कर दिया. दोनों डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सबसे खास बात ये हैं कि पिक्सल 4 में रडार सेंसर मौजूद है, जो इससे पहले किसी हैंडसेट में नहीं देखा गया था. इसकी मदद से आप फोन को बिना छुए सिर्फ हाथ हिलाकर कई टास्क परफॉर्म कर सकते हैं. यही नहीं पिक्सल 4 सीरीज के स्मार्टफोन्स में दुनिया का सबसे तेज फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है. गूगल Pixel 4 में 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद हैं. दोनों ही फोन 18 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आते हैं. गूगल Pixel 4 की कीमत 57,000 रुपये, जबकि Pixel 4 XL की कीमत 64,000 रुपये है. दोनों ही डिवाइस अमेरिका में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन बड़ी बात ये हैं कि गूगल अपने नए हैंडसेट को भारत में लॉन्च नहीं करेगा.