गूगल अब प्लेस्टोर से कई ऐप्स हटा रहा है. जुलाई से अब तक गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 36 ऐप्स हटाए हैं. इन ऐप्स से फ्रॉड होने की आशंका थी. वहीं इन ऐप्स में वायरस भी पाया गया है. जोकर फर्स्ट ने जुलाई में प्लेस्टोर के 11 ऐप्स पर हमला किया था. इन ऐप्स को लाखों लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर रखा है. Whiteops नाम की कंपनी के शोधकर्ताओं ने इस स्कैम को पहचाना और गूगल को जानकारी दी, जिसके बाद गूगल ने इनको अपने यहां से डिलीट किया. इन ऐप्स में 3 ऐप्स ऐसे भी थे जिसका इस्तेमाल बच्चे करते थे. हालांकि इन्हें वायरस नहीं बल्कि बच्चों का डेटा चुराने के आरोप में स्टोर से हटा दिया गया है. इन ऐप्स में प्रिंसेस सलून, नंबर कलरिंग और कैट्स एंड कॉसप्ले शामिल है. इन ऐप्स को 20 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.