सर्च इंजन कंपनी गूगल ने प्ले स्टोर से 25 ऐप्स को सुरक्षा कारणों से डिलीट कर दिया है. फ्रांस की साइबर सिक्युरिटी फर्म Evina ने दावा किया है कि डिलीट किए गए ऐप्स यूजर्स का फेसबुक डेटा चुराते हैं. डेटा चुराने वाले इन ऐप्स में से कुछ स्टेप काउंटर्स, इमेज एडिटर्स, वीडियो एडिटर ऐप और अन्य वॉलपेपर ऐप थे. इसके अलावा फ्लैशलाइट एप्लीकेशंस, फाइल मैनेजर्स और मोबाइल गेम्स भी इसमें शामिल हैं. फर्म के मुताबिक, ये सभी ऐप्स अलग-अलग नाम से प्ले स्टेर में मौजूद थे लेकिन सभी डेटा चुराने का एक ही काम कर रहे थे. जब तक इन्हें हटाया गया तब तक ये 2.34 मिलियन बार डाउनलोड किए जा चुके थे.