गूगल की नई सेटिंग, 3 महीने में लोकेशन-सर्च हिस्ट्री हो जाएगी ऑटो डिलीट

Updated : Jun 25, 2020 13:57
|
Editorji News Desk

सर्च इंजन गूगल ने यूजर के पर्सनल डेटा को और सुरक्षित करने के लिए सेटिंग बदली हैं. अब यूजर्स की पुरानी जानकारी अपने आप हटती जाएगी. यानि अब ब्राउजर या मोबाइल में जो भी जानकारी खोजी जाएगी, वो 18 महीने बाद खुद ही डिलीट हो जाएगी. ऐसा बार-बार होता रहेगा. गूगल के मुताबिक यूजर की मौजूदा सेटिंग में कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है. लेकिन कंपनी उन्हें इस सुविधा के बारे में मैसेज भेजेगी. कोविड 19 महामारी के दौरान गूगल और दूसरी IT कंपनियों ने अपने ब्राउजर या ऐप को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए हैं. जिससे घर से काम रहे लोगों को भी आसानी हो.

मोबाइलगूगल

Recommended For You