सर्च इंजन गूगल ने यूजर के पर्सनल डेटा को और सुरक्षित करने के लिए सेटिंग बदली हैं. अब यूजर्स की पुरानी जानकारी अपने आप हटती जाएगी. यानि अब ब्राउजर या मोबाइल में जो भी जानकारी खोजी जाएगी, वो 18 महीने बाद खुद ही डिलीट हो जाएगी. ऐसा बार-बार होता रहेगा. गूगल के मुताबिक यूजर की मौजूदा सेटिंग में कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है. लेकिन कंपनी उन्हें इस सुविधा के बारे में मैसेज भेजेगी. कोविड 19 महामारी के दौरान गूगल और दूसरी IT कंपनियों ने अपने ब्राउजर या ऐप को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए हैं. जिससे घर से काम रहे लोगों को भी आसानी हो.