गूगल ने भारत में निवेश को लेकर बड़ी घोषणा की है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि वो भारत में अगले 5 से 7 सालों के दौरान 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. पिचाई ने कहा है कि ये रकम भारत के अलग अलग क्षेत्रों में निवेश की जाएगी जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, पार्टनरशिप और इक्विटि इनवेस्टमेंट शामिल हैं. गूगल का लक्ष्य भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और सभी तक इंटरनेट पहुंचाना है. बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर के बताया कि उनकी और पिचाई की लंबी बातचीत हुई, जिसमें पिचाई ने भारत को डिजिटल रूप से समृद्ध करने पर काफी बात की.