UAPA का गलत इस्तेमाल कर रही है सरकार, सभी दल आएं साथ: येचुरी

Updated : Oct 21, 2020 17:50
|
Editorji News Desk

भीमा कोरेगांव मामले में NIA द्वारा 83 साल के बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी के मसले पर बुधवार को कई पार्टियों और संगठनों के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सीताराम येचुरी ने कहा कि मोदी सरकार को अपनी हर आलोचना देशद्रोह ही नजर आती है. येचुरी बोले कि केंद्र और कुछ राज्य सरकारें UAPA का बहुत दुरुपयोग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि फादर स्टेन स्वामी और वरवरा राव की गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत और अन्यायपूर्ण है. येचुरी बोले कि UAPA को वापस जाना चाहिए और इस मसले पर सभी राजनीतिक दलों को एक साथ एक मंच पर आना चाहिए. 

आपको बता दें कि 83 साल के फादर स्टेन स्वामी भारत के सबसे बुजुर्ग शख्स हैं जिनपर आतंकवाद का आरोप लगाया गया है. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को मानव ऋंखला भी बनाई गई साथ ही इसके विरोध के लिए पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी नाम का एक मंच भी बनाया गया है.

NIAमोदी सरकारसीताराम येचुरीभीमा कोरेगांवUAPA

Recommended For You