किसान आंदोलन में शामिल पंजाबी गायक रविंदर ग्रेवाल ने कहा, लोकतंत्र में लोग बड़े होते हैं, लीडर नही। आज किसानों के साथ विपक्ष जैसा बर्ताव कर रही है केंद्र सरकार। लाखों लोग सड़क पर हैं तो उनकी बात सरकार को सुननी चाहिए। इस क़ानून से तो लगता है कि बस किसानों की किसानी खत्म हो जाएगी