बिल्लियों से परेशान कर्नाटक के राज्यपाल, पकड़ने के लिए दिया 1 लाख का ठेका

Updated : Mar 09, 2019 18:03
|
Editorji News Desk
राजभवन की सुरक्षा यूं तो बेहद कड़ी होती है और बिना इजाजत कोई अंदर नहीं घुस सकता, लेकिन इन दिनों कर्नाटक के राजभवन में कुछ अनचाहे 'मेहमान' राज्यपाल और उनके परिवार की परेशानी का कारण बन गए हैं। दरअसल राजभवन में इन दिनों करीब 30 बिल्लियां हैं, जिन्हे पकड़ने में बेंगलुरु नगर निगम के पसीने छूट गए हैं. अब बेंगलुरु नगर निगम ने एक प्राइवेट एजेंसी को बिल्ली पकड़ने का ठेका दिया है और इसके लिए उसे 1 लाख रुपये का पेमेंट किया जाएगा.
तमिलनाडूराज्यपालकर्नाटकराजभवन

Recommended For You