15 सीनियर इनकम टैक्स अफसर जबरन किए गए रिटायर, भ्रष्टाचार के थे आरोप

Updated : Sep 27, 2019 19:08
|
Editorji News Desk

केंद्र सरकार ने 15 काफी सीनियर इनकम टैक्स अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया है. आयकर विभाग ने बताया है कि इनमें प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स, कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स जैसे अधिकारी शामिल हैं. विभाग के मुताबिक रिटायर किए गए इन अफसरों के खिलाफ अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप हैं. CBDT ने बताया कि ये फैसला इस साल जून महीने में ही लिया गया था जब भारतीय राजस्व सेवा के 27 सीनियर अफसरों को जबरन रिटायर कराया था, उनमें केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानि CBDT के भी 12 अधिकारी शामिल थे. जबरन रिटायर किए गए सभी अधिकरियों ने 30 साल की सेवा पूरी कर ली थी औरउनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है. 

 

 

 

केंद्र सरकारCBDTसरकारइनकम टैक्समोदी

Recommended For You