नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के एक के बाद एक कई चुनावी लॉलीपॉप के बाद अब आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी चुनावी पासा फेंका है. तेजस्वी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बिहार में बनी तो -- अपनी पहली कैबिनेट में पहली कलम से वो बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. उन्होंने बताया कि बिहार में 4 लाख 50 हज़ार रिक्तियाँ पहले से ही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हज़ार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है.
तेजस्वी यादव लगातार रोजगार के मुद्दे पर नीतीश और मोदी सरकार को घेरते रहे हैं. तेजस्वी ने बताया कि बिहार में फिलहाल कम से कम 1.25 लाख डॉक्टरों, 50 हजार पुलिसकर्मियों, 75 हजार इंजीनियर्स की पोस्ट खाली है. इसके अलावा 3 लाख शिक्षकों की भी जरूरत है. RJD ने 5 सितंबर को बेरोज़गारी हटाओ पोर्टल भी लॉन्च किया है.