लड़की ने 'शोले के वीरू' की तरह छत पर चढ़कर बचाई नौकरी, वीडियो वायरल

Updated : May 28, 2019 18:19
|
Editorji News Desk
गुरुग्राम की एक कंसल्टेंसी कंपनी में काम करने वाली लड़की को नौकरी से निकालना कंपनी को भारी पड़ गया, दरअसल नौकरी ने निकाले जाने से नाराज़ लड़की बिल्डिंग की सातवीं मंज़िल पर चढ़ गई, और नीचे कूदने की धमकी देने लगी. कंपनी में उसके साथ काम करने वाले साथी और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित नीचे उतारने की पूरी कोशिश की, लेकिन लड़की ने किसी की एक नहीं सुनी, बाद में कंपनी की तरफ से नौकरी से ना निकाले जाने का आश्वाशन दिए जाने के बाद लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया. ये घटना 3 दिन पुरानी है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियोवायरलबीजेपीहरियाणागुरुग्रामसोशलमीडियामनोहरलालखट्टरसोशलमीडियापरवायरल

Recommended For You