वोट डालने पहुंचे CM विजयन को खराब EVM ने कराया इंतजार

Updated : Apr 23, 2019 19:24
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान केरल की 20 सीटों पर मतदान हुआ. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कन्नूर जिले के पिनाराई में अपना वोट डाला. जब मुख्यमंत्री अपना वोट डालने पहुंचे तो EVM में तकनीकी खामी के कारण उन्हें कुछ देर इंतज़ार करना पड़ा. विजयन ने कहा कि उन्हें राज्य के दूसरे हिस्सों से भी EVM ख़राब होने की ख़बर मिली है. उन्होंने कहा कि वोटिंग के शुरुआती घंटों में EVM का ठीक से काम ना करना एक गंभीर मसला है और चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है.
केरलईवीएममुख्यमंत्रीमतदानवोटिंगलोकसभासीटसीएमपिनरईविजयन

Recommended For You