सनक ... जब प्रिंसिपल ने 150 छात्राओं के कटवा दिए बाल

Updated : Aug 14, 2019 17:52
|
Editorji News Desk

तेलंगाना के मेडक जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के ट्राइबल गर्ल्स गुरुकुल स्कूल की प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने, पानी बचाने के लिए हॉस्टल में रह रहीं करीब 150 छात्राओं के बाल ही कटवा दिए. इसका खुलासा तब हुआ जब लड़कियों के परिजन उनसे मिलने हॉस्टल पहुंचे और उनके बाल कटे हुए देखे. नाराज परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. वहीं मामले पर प्रिंसिपल ने सफाई देते हुए कहा है कि छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए ये कदम उठाया गया. उन्होंने ये भी कहा कि बाल कटवाने के दौरान सभी छात्राओं से उनकी मर्जी भी पूछी गई थी. वहीं हंगामे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. 

प्रिंसिपलतेलंगाना

Recommended For You