बजट 2019- क्या है हलवा सेरेमनी, बजट की क्यों इससे होती है शुरुआत?

Updated : Jun 27, 2019 16:49
|
Editorji News Desk
नई सरकार बनने के बाद अब लोगों को नये बजट का इंतजार है. 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. लेकिन बजट पेश होने से पहले इससे जुड़ी कई ऐसी चीजें है, जो काफी दिलचस्प हैं. जिसमें एक है हलवा सेरेमनी. बजट की तैयारियों की शुरुआत हलवा सेरेमनी के साथ की जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि हलवा को शुभ माना जाता है, और ये भी मान्यता है कि किसी बड़े काम की शुरुआत मीठे से करना चाहिए. हर साल बजट को अंतिम रूप देने से कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय में एक बड़ी कड़ाही में हलवा बनाया जाता है. इस साल भी बजट डॉक्यूमेंट्स की आधिकारिक छपाई का काम हलवा सेरेमनी के साथ ही शुरु हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअनुराग ठाकुरबजटनिर्मलासीतारमणवित्तमंत्रालयवित्तमंत्रीमोदी सरकार

Recommended For You