हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता की सनसनीखेज हत्या, 10 गोलियां दागी
Updated : Jun 27, 2019 12:42
|
Editorji News Desk
हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या कर दी गई. घटना सुबह 9.05 बजे की है जब विकास रोज की तरह सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम करने पहुंचे थे. इसी दौरान दो हमलावरों ने उन पर करीब 12 से 15 गोलियां दाग दीं. आसपास के लोगों ने घायल विकास को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विकास को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का करीबी माना जाता था. हत्या के मामल में अशोक तंवर ने कहा है कि पूरे राज्य में जंगलराज चल रहा है.
Recommended For You