हरियाणा में 7 निर्दलीयों के समर्थन से उत्साहित बीजेपी ने शनिवार सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई है. पार्टी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महासचिव अरुण सिंह बतौर पर्यवेक्षक मौजूद होंगे. जैन के मुताबिक बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा...जिसके बाद हरियाणा में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के पास बीजेपी दावा पेश करेगी.