दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 36 साल के अमला ने अपने 15 साला इंटरनेशनल करियर में 349 मैच खेले और 18,000 से ज्यादा रन जोड़े. अमला ने 2004 में भारत के खिलाफ ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट मैच खेले जिसमें 9,282 रन बनाए तो 181 वनडे इंटरनेशनल खेलते हुए 8,113 रन जोड़े. वो टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं.