HDFC ने होम लोन के इंटरेस्ट रेट में 0.05 फीसद की कमी करने की घोषणा की है. होम लोन पर नया ब्याज दर 6 जनवरी से लागू होगा और इसका फायदा नए के साथ साथ पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा. HDFC की नई दरें 8.20 फीसदी से नौ फीसदी के दायरे में रहेंगी. इससे पहले SBI भी होम लोन सस्ता कर चुका है. नए मकान खरीदने वालों को SBI अब 7.90 फीसद की ब्याज दर पर लोन देगा, जो कि पहले 8.15 फीसद था.