देशभर में गर्मी का कहर, श्रीगंगानगर में पारा 49.6 तक पहुंचा

Updated : May 31, 2019 19:34
|
Editorji News Desk
देशभर में भयंकर गर्मी पड़ रही है...बढ़ते तापमान और लू ने सबकी मुश्किल बढ़ा दी है. लोग बारिश की ताक में आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं....पर मौसम विभाग से मिली जानकारी ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया. शुक्रवार को मौसम विभाग ने राजधानी के लिए ‘रेड कलर’ वॉर्निंग जारी की है. गुरुवार को दिल्ली का तापमान 46.8 डिग्री तक पहुंच गया, जो पिछले 5 सालों में अधिकतम है....हफ्ते के आखिर तक तापमान 47 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. दक्षिण भारत के तेलंगाना के कई हिस्से भी करीब एक महीने से तप रहे हैं....लू और भीषण गर्मी से यहां 22 दिन में 17 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है...यहां पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया है. देश के लगभग हर हिस्से में मौसम का प्रकोप जारी है...और फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं दिख रही.
बारिशगर्मीभीषणगर्मीराजस्थानमौसमविभागतापमानकहर बरपायातापमानरिकॉर्डतोड़ गर्मीदिल्लीदेशभररिकॉर्डतेलंगानातेलंगानाआसमान

Recommended For You