मुंबई में कोरोना के साथ साथ आफत की बारिश, बाढ़ जैसी बनी स्थिति

Updated : Jul 05, 2020 13:39
|
Editorji News Desk

कोरोना काल में बारिश ने महाराष्ट्र की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हर साल की तरह इस साल भी भारी बारिश से निचले इलाकों में अभी से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में मुंबई, पालघर, रायगढ़ और कोंकण इलाके में भारी और बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं लगातार बारिश से हाई टाइड का खतरा भी बना हुआ है. कोरोना वायरस के बीच मुंबई बारिश से भी बेहाल हो गई है. हिंदमाता, सायन, कुर्ला, दादर के तमाम लो लाइन के इलाकों में पानी भर गया है. ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है.

कोरोनामायानगरीमुंबई

Recommended For You