कनाडा में एक अदालती आदेश के बाद एयर इंडिया की लगभग 225 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है. दरअसल, कुछ साल पहले इसरो की Antrix Corp और देवास मल्टीमीडिया (Devas Multimedia) के बीच एक सैटेलाइट सौदे को अंजाम दिया गया था, जिसे कि 2011 में रद्द कर दिया गया था.
सौदा कैंसिंल होने के बाद देवास मल्टीमिडिया ने भारत सरकार से नुकसान भरपाई की मांग की थी. अंतराष्ट्रीय अदालत में हुई सुनवाई में देवास की जीत हुई थी. इंटरनेश्नल चैंबर ऑफ कॉमर्स की अदालत ने भारत सरकार को देवास को 1.3 बिलियन डॉलर का भुगतान करने को कहा था.
ये भी पढें: BMW ने लॉन्च किया अपने आप रंग बदलने वाला अनोखा पेंट
कनाडा के क्यूबेक प्रांत की सर्वोच्च अदालत ने इस मामले में 21 दिसंबर और 24 दिसंबर को आदेश पारित किया था, जिसमें IATA के पास रखी एयर इंडिया की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया गया गया था. इस आदेश के तहत एयर इंडिया की 223.5 करोड़ रूपये की संपत्ति को जब्त किया गया है.