Cyber Attacks in India: भारत में साइबर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चेक प्वाइंट (Check Point) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस साल की तिमाही, यानी कि जनवरी से मार्च महीने के बीच हर संस्था को हर हफ्ते 2,108 साइबर अटैक का सामना करना पड़ा. यह नंबर पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है. वहीं, दुनियाभर में भी ये मामले तेजी से बढ़े हैं. चैटजीपीटी (ChatGPT) जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के आने से वैश्विक स्तर पर साइबर हमलों की संख्या 7 फीसदी बढ़ी है, जहां संस्थानों को हर हफ्ते औसतन 1,248 हमलों का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर अपराधी ‘कोड’ बनाने के लिए ‘ChatGPT’ जैसे टूल्स का दुरुपयोग कर रहे हैं.
बता दें कि ये साइबर अटैक्स सबसे ज्यादा एजुकेशन और रिसर्च सेंटर में किए गए हैं. इसके बाद गवर्नमेंट/ मिलिट्री सेक्टर (Government/Military Sector) को सबसे ज्यादा इन अटैक्स का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की तुलना में हेल्थकेयर सेक्टर में 22 फीसदी और रीटेल (Retail) व होलसेल (Wholesale) सेक्टर में साइबर अटैक्स में 49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
बता दें कि एशिया पैसिफिक रीजन (Asia Pacific region) में साइबर हमले के मामले तेजी से बढ़े हैं, जहां इन अटैक्स में सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढ़त देखी गई है.