Indian Railway Coal Supply: भीषण गर्मी के बीच, देश में बिजली आपूर्ती बनाए रखने के लिए Indian Railway ने कोयला सप्लाई का जिम्मा अपने मजबूत कंधो पर ले लिया है. रेलवे ने कोयले की जल्दी से जल्दी से सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नई ट्रेनें चलाने से लेकर क्षमता जैसे कदम उठाए हैं. इसके लिए रेलवे रोजाना कुल 459 कोल रेक चला रहा है. इसी कड़ी में कोयले की सप्लाई को और ज्यादा रफ्तार देने के लिए, रेलवे ने 3 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी चलाई है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: एक बार फिर बढ़ाए जाएंगे Petrol-Diesel के दाम? तेल कंपनियों ने बताई यह वजह
कोयले की सप्लाई तेज करने के लिए रेलवे ने ड्रैगन रेक चलाना शुरू किया है. रेलवे ने 3 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी चलाई है. यह मालगाड़ी कोरबा से निकलकर उत्तर भारत के पावर प्लांट्स को कोयला पहुंचाने के काम में लगी है. मालगाड़ी में 240 रैक हैं, और इसे 4 इंजनों की सहायता से चलाया जा रहा है. एक बार में 16,000 टन कोयले की ढुलाई इस ड्रैगन रेक से हो रही है.