RRC ECR Apprentice Recruitment 2023: रेलवे भर्ती सेल (RRC), पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने विभिन्न ट्रेडों के लिए 1832 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट actappt.rrcecr.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 09 दिसंबर 2023 शाम 05 बजे तक है.
बता दें कि उम्मीदवारों की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए. पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से विभिन्न पदों पर अपरेंटिस भर्तियों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है.
उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10 (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक) और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। कक्षा 10 और आईटीआई दोनों परीक्षाओं को समान महत्व दिया जाएगा. कक्षा 10 के अंकों की गणना के लिए विषयों के समूह के बजाय सभी विषयों को ध्यान में रखा जाएगा. यदि दो उम्मीदवारों की मेरिट रैंक समान है, तो अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी. यदि उम्र भी समान है तो 10वीं कक्षा पहले उत्तीर्ण करने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.