दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1530 नए कोरोना के मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में 5542 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.
रविवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) बीते करीब 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. रविवार को लगातार तीसरे दिन 1500 से ज्यादा केस सामने आए. अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी, जो रविवार को 8.41 फीसदी हो गई.
ये भी पढ़ें-सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएगी मोदी सरकार
दिल्ली की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रविवार को कोरोना संक्रमित हो गईं. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वहाँ के नागरिकों से क्षमा चाहती हूं, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होनी है. बीजेपी ने राजेश भाटिया को यहां से उठाया है.
महाराष्ट्र में भी रविवार को 4,004 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. वहीं कोरोना से एक शख्स की मौत भी हुई है. मुंबई की बात करें तो यहां रविवार को 2,087 कोरोना के केस सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में अभी 23,746 कोरोना के एक्टिव केस हैं.