MP Election: पीएम मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे.पीएम मोदी ने राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रैली को संबोधित किया. मुरैना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती थी, 'देश के संसाधन पर पहला हक मुसलमानों का है, हम कहते हैं कि देश के संसाधन पर पहला हक गरीब का है'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सेना को विदेशी हथियार पर निर्भर रखती थी. इस कारण आतंकी हमारी सेना के सिर काटकर ले जाते थे और कांग्रेस चुप रहती थी. देश में जब आतंकवादी हमला होता था तो कांग्रेस विदेश से मदद मांग रही होती थी, लेकिन अब सेना घर में घुसकर जवाब देती है.
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस को केवल परिवार की चिंता रहती है. एक परिवार दिल्ली वाला, दूसरा परिवार एमपी वाला." उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं.