UP Election: यूपी में पहले चरण के मतदान से पहले बागपत (Baghpat) से आई ये तस्वीरें BJP की चिंता बढ़ा सकती है... दरअसल यहां मंगलवार को चुनाव प्रचार थमने से पहले बीजेपी प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला (Sahendra Singh Ramala) के रोड शो पर हमला हो गया.
1 मिनट में समझिए UP Election का पहला चरण
जैसे ही बीजेपी प्रत्याशी का रोड शो छपरौली कस्बे में पहुंचा तभी आक्रोशित भीड़ ने हमला बोल दिया. भाजपा प्रत्याशी और उसके काफिले पर गोबर फेंका गया. इस दौरान, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भी जमकर लाठी-डंडों से पिटाई की.
चुनाव से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया. बीजेपी इसके पीछे RLD की साजिश करार रही है. मालूम हो कि ये इलाका RLD के प्रभाव वाला रहा है.