17 अक्टूबर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देकर कर भारतीय सितारों को सम्मानित किया.
इस आयोजन में सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को फिल्म 'मिमी' (Mimi) के लिए और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को नर्गिस दत्त अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेसन से सम्मानित किया गया.
फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया, वहीं बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड 'सरदार उधम' को दिया गया. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'शेरशाह' के लिए करण को बेस्ट जूरी अवॉर्ड मिला.
फिल्म 'RRR' को कई कैटेगरी में कुल 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए गए. इस फिल्म के लिए M.M.कीरावनी को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. श्रेया घोषाल और इराविन निजल को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया.
श्री देवी प्रसाद को फिल्म 'पुष्पा' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए दिया गया और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म 'गोदावरी' के लिए निखिल महाजन को दिया गया. बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भाविन राबरी को गुजराती फिल्म 'छेलो शो' के लिए मिला.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए और एक्ट्रेस कृति सेनन को 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अल्लू अर्जुन को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड दिया गया.
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की जूरी ने 24 अगस्त को साल 2021 के विजेताओं की घोषणा की थी. घोषणा से पहले, अध्यक्ष और अन्य जूरी सदस्यों ने केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उनके समक्ष पुरस्कारों के लिए चुने गए नामों की लिस्ट को प्रस्तुत किया गया था.