सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को इस साल दो हिट फिल्में 'जवान' (Jawan) और 'पठान' (Pathaan) के बाद खतरे की आशंका के मद्देनजर Y+ सुरक्षा दी गई है. सिक्योरिटी डिटेल्स के मुताबिक, शाहरुख के साथ हर समय छह पुलिस कमांडो साथ रहेंगे. महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से सुपरस्टार को स्पेशल सुरक्षा दी जा रही है.
बता दें, यह सुरक्षा उन्हें पूरे भारत में दी जाएगी और उनके मन्नत हाउस के बाहर भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. उनकी दो फिल्मों की सफलता को देखते हुए खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि किंग खान की जान को खतरा काफी बढ़ गया है. आईजीपी दिलीप सावंत द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि, 'शाहरुख खान को हाल ही में संभावित खतरों के मद्देनजर, सभी यूनिट कमांडरों से अनुरोध है कि उन्हें एस्कॉर्ट स्केल के साथ वाई+ सुरक्षा प्रदान करें.'
बता दें, 'जवान' ने भारत में 618.83 करोड़ रुपये और वैश्विक स्तर पर 1,103 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि 'पठान' ने भारत में 543.05 करोड़ रुपये और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,050.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan की फिल्म 'Jawan' बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म, तोड़ा 'गदर 2' का रिकॉर्ड