एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर खबर के साथ शेयर की है. तस्वीर में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ले (Richard Marles) को एक बैट गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) के सिग्नेचर को देखा जा सकता है.
विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और सोमवार को डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्लेस ने उनकी मेजबानी की. अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पूरे खबर को तस्वीर के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस इस तरह से अपने क्रिकेटर पति की उपलब्धी पर प्रॉउड फील करती नजर आ रही हैं.
अनुष्का शर्मा ने 2017 में विराट कोहली से इटली में शादी की थी. कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें और मैसेज शेयर करते रहते हैं. अनुष्का ने 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया धा.
अनुष्का जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म को प्रोसित रॉय निर्देशित कर रहे हैं जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस चार साल बाद फिल्मों में वापसी करेगी. अनुष्का को आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था.
ये भी देखें: Ranveer Singh ने Nana Patekar के छुए पैर, फिल्म '83' के लिए मिला अवार्ड