एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हाल ही में बर्सिलोना जर्सी (Barcelona Jersey) के साथ अपनी बेटी के नाम की घोषणा की थी, जिसमें बर्सिलोना की जर्सी पर कपल की बेटी का नाम राहा (Raha) लिखा हुआ था. और अब बर्सिलोना फुटबॉल क्लब (Barcelona Football Club) ने भी उसी तस्वीर को ट्विटर पर ही रीपोस्ट करते हुए राहा के लिए शुभकामनाएं दी है.
तस्वीर को रीपोस्ट करते हुए फुटबॉल क्लब ने लिखा कि, 'बधाई हो, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर! बार्सा के एक नए फैन का जन्म हुआ है. हम बर्सिलोना में आप सभी से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकते हैं.'
बता दें कि राहा के पिता रणबीर कपूर भी बर्सिलोना फुटबॉल क्लब के बहुत बड़े समर्थक रहे हैं. उन्होंने कई मौके पर इस बारे में बात भी की है.
रणबीर और आलिया ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी और कुछ महीने बाद ही इंस्टाग्राम के जरिए अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी. 6 नवंबर को आलिया ने अपनी बेटी को जन्म दिया था.
ये भी देखें: Kantara Plagiarism Case: 'Varaha Roopam' गाने के साहित्यिक चोरी मामले में ने गीतकार ने किया जीत का दावा