सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि, फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस मई में सिकंदर का पहला शेड्यूल शूट करेंगे, क्योंकि उनके पास तमिल की कई फिल्में हैं, जिसमें वो काफी बिजी चल रहे हैं. इसके जुलाई से वो अपना पूरा समय 'सिकंदर' को देंगे और फिल्म की शूटिंग तेजी से पूरी की जाएगी.
सलमान ने इस साल ईद पर अपने फैंस को फिल्म तो नहीं दे पाए, लेकिन उन्होंने दो तोहफे के साथ फैंस को उनकी ईदी दी है. एक्टर ने ईद के दिन अपनी फिल्म 'सिकंदर'का अनाउंसमेंट किया और इसके साथ ही इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करने का वादा भी उन्होंने अपने फैंस से किया है. सालों से ईद पर सलमान की फिल्म फैंस के लिए एक तोहफे की तरह होता है. इस साल फैंस को मायूसी हाथ लगी, लेकिन फिल्म अनाउंसमेंट ने उनके उत्साह को बरकरार रखा.
'सिकंदर' का निर्देशन मशहूर निर्देशक एआर मुरुगादॉस करेंगे. मेकर्स ने ऐलान किया है कि प्रीतम इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर होंगे. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं. ये फिल्म 2025 में ईद पर आएगी. बता दें कि सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में नज़र आए थे. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी दिखाई दिए थे.
ये भी देखिए: टीवी एक्ट्रेस Smriti Khanna ने फैंस को दी गुड न्यूज, दूसरी बार बनने वाली हैं मां