ईद पर एक साथ रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बना हुआ है. तो चलिए जानते हैं रिलीज होने के दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है.
बड़े मियां छोटे मियां मसाला कमर्शियल फिल्म हैं तो मैदान भारतीय फुटबाल टीम के कोच रहे सैयद रहीम की बायोपिक. इन दोनों ही फिल्मों में दर्शकों का पहले दिन रुझान नजर आया बड़े मियां छोटे मियां में.
350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बड़े मिया छोटे मियां को मैदान से ज्यादा मेहनत करना होगा क्योंकि मैदान का बजट 100 करोड़ ही है.
बड़े मिया छोटे मियां ने दूसरे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. पहलेदिन फिल्म ने 15.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने दो दिन में करीब 22 करोड़ 65 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
मैदान ने दूसरे दिन 2.75 करोड़ की कमाई में सिमट गई. फिल्म ने पहले दिन करीब 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दो दिन में फिल्म ने कुल कमाई 9.85 करोड़ की कर ली है.
ये भी देखें: Aayush Sharma नहीं कमाते थे एक रुपए, फिर भी शादी के लिए भाईजान से मांग बैठे थे Arpita Khan का हाथ