पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) फिलहाल अपने अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां व्हाइट हाउस में उनके स्वागत के लिए बॉलीवुड गानें गाया गया. ये परफॉर्मेंस पीएम के आगमन से ठीक पहले कैपेला ग्रुप पेन मसाला ने दिया. ग्रुप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में खड़े होकर सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड गानें 'छैया छैया' और 'जश्न ए बहारा' को अपने शानदार अंदाज में गाया. ग्रुप ने इसके अलावा भी कई बॉलीवुड गानों से समा बांधा. इस दौरान 2000 से 3000 लोगों की भारी भीड़ जश्न मनाती दिखी.
बता दें कि कैपेला ग्रुप ऐसे कलाकारों का समूह है जो बिना वाद्ययंत्रों के गाने गाते हैं और कभी-कभार उस पर प्रस्तुति भी देते हैं. पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने 90 के दशक में इस ग्रुप का गठन किया था. यह ग्रुप पहले भी व्हाइट हाउस में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुका है. पेन मसाला ने दुनिया भर में प्रदर्शन किया है, जिसमें IIFA अवार्ड्स और पिच परफेक्ट 2 के लिए हॉलीवुड फीचर फिल्म और साउंडट्रैक शामिल है, जिसे 2015 में सर्वश्रेष्ठ साउंडट्रैक के लिए अमेरिकी म्यूजिक अवॉर्ड भी मिला.
ये भी देखिए: 33 Years Of Ghayal : कोई प्रोड्यूस करने को तैयार नहीं था फिल्म, Sunny Deol ने लिया था बड़ा रिस्क