टीवी एक्ट्रेस चारु आसोपा (charu asopa) एक बार फिर अपनी शादी के चलते लाइमलाइट में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट से फिर से सबको कन्फ्यूश़न में डाल दिया है. चारु ने अपने इंस्टा अकाउंट पर गणेश चतुर्थी के मौके पर राजीव सेन (Rajeev Sen) के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहें है. हालांकि इस पोस्ट को फैंस नहीं समझ पा रहें है की आखिर यह चल क्या रहा है.
तस्वीर में राजीव और चारु के आलावा उनकी बेटी जियाना और चारु की मां भी नजर आ रहीं है. तस्वीर को शेयर करते हुए चारु ने लिखा,'हैप्पी गणेश चतुर्थी'. वहीं इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स आने शुरू हो गए एक यूजर्स ने लिखा, 'आप दोनों को इस तरह साथ देखकर खुशी हुई' तो एक यूजर्स ने लिखा,'क्या ड्रामा हैं समझ नहीं आता'.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि, दोनों जल्द 'बिग बॉस सीजन 16' में साथ नजर आ सकते हैं. साल 2019 में चारु और राजीव शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के अलग होने की खबरें आने लगी. हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान चारु ने कहा था कि उन्होंने अलग होने का मन बना लिया हैं उन्हें साथ रहने का कोई चांस नहीं दिखा रहा हैं, लेकिन कोई चमत्कार हो गया तो पता नहीं'.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7:Tiger Shroff ने अपने सिंगल होने की बात कन्फर्म की,जानिए एक्टर ने किसे बताया क्रश