टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) के बीच कई दिनों से तलाक की खबरें सामने आ रही थी. राजीव और चारू ने पिछले साल एक-दूसरे को लेकर कई विवादित बयानों के बाद अलग होने का ऐलान भी किया था. अब दोनों एक वेडिंग सेरेमनी में 'पहला पहला प्यार है' गाने पर एक- दूसरे संग रोमांटिक डांस करते नजर आएं.
दरअसल, राजीव सेन का पूरा परिवार चचेरे भाई गौरव की शादी में शामिल होने कोलकाता पहुंचा था. रोमांटिक डांस का यह वीडियो चारू ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में चारू राजीव के साथ हाथ पकड़कर नाचती और झूमती हुई वेडिंग हॉल में एन्ट्री करती नजर आ रही हैं. इसके बाद दोनों ने स्टेज पर फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने 'पहला पहला प्यार है' पर एक बेहद रोमांटिक डांस किया. डांस करते हुए कपल बहुत प्यारा लग रहा था.
चारू और राजीव 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन जल्द ही उनके रिश्ते में समस्या आने लगी और उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसके बारे में बात की. राजीव ने अपने एक ब्लॉग में तलाक लेने की कानूनी प्रक्रिया पहले से ही चलने की बात भी कही थी.
ये भी देखिए: 'Ved' Box Office Collection: Riteish Deshmukh और Genelia D'Souza की फिल्म ने एक सप्ताह में कमाए 20 करोड़