करीना कपूर (Karena Kapoor) , तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'क्रू' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आपकों बताते हैं फिल्म की कमाई के आंकड़े.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म क्रू ने दूसरे दिन भारत में करीब 18.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 30 से 37 करोड़ हो गया है.
वहीं फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह से फिल्म इस साल की बेस्ट ओपमिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर जगह बनाई.
वहीं शानदार बात ये भी है फीमेल लीड फिल्मों में अब तक बॉलीवुड की सबसे अच्छी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
अगर क्रू के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में कृति सेनन, तब्बू और करीना कपूर के अलावा कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, सास्वत चटर्जी नजर आते हैं.
फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया. फिल्म को एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने मिलकर प्रोड्यूस किया. इस फिल्म में एयरलाइन्स में विजय माल्या द्वारा किए गए फ्रॉड को कुछ हद तक दिखाया गया है.
ये भी देखें: Vikrant Massey ने बेटे Vardaan के नाम का बनवाया टैटू, शेयर की एक्टर ने तस्वीर