टीवी स्टार्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बीते रविवार को अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की थी. दोनों जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद लोगों ने बधीई देना शेयर किया है.
दीपिका की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के साथ ही शोएब ने एक शॉकिंग बात भी फैंस के साथ शेयर की है. शोएब ने बताया कि दीपिका का एक बार मिसकैरेज भी हुआ. यही वजह थी कि इस बार उन्होंने तीन महीने तक इंतजार किया. फिर खुशखबरी शेयर की.
दोनों 'ससुराल सिमर का' शो के लीड एक्टर्स थे. शो पर ही इनकी दोस्ती हुई थी. दीपिका की मुश्किल घड़ी में शोएब ने उनका हाथ थामा और जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई और धर्म बदलकर शादी कर ली. दीपिका की शोएब के साथ दूसरी शादी है.
ये भी देखें: Athiya Shetty, KL Rahul wedding: व्हाइट और गोल्डन जोड़ें में सजेंगी Athiya Shetty, Ajay Devgn ने दी बधाई