राजश्री प्रोडक्शन (Rajshri Productions) के बैनर तले बन रही फिल्म 'दोनों' (Dono) के अनाउंसमेंट के कुछ दिन बाद ही इसका टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसमें सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया से इश्क लड़ाते नजर आएं. टीजर में देखा जा सकता है कि दोनों अपने दोस्त की शादी में आएं हैं, जहां राजवीर दूल्हन के दोस्त होते हैं, जबकि पलोमा दुल्हे की फ्रेंड होती हैं. फैंस को ये टीजर खुब पसंद आ रहा है. टीजर में राजवीर और पलोमा की केमिस्ट्री मजेदार लग रही है.
राजश्री प्रोडक्शन में बनी फिल्म का निर्देशन उनके बेटे अविनाश. एस. बड़जात्या ने किया है. बतौर डायरेक्टर 'दोनों' अविनाश की पहली फिल्म है. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं. मेकर्स ने अब तक फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है. फिल्म के जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी देखिए: Alia Bhatt ने अपने कोलकाता फैंस के लिए सीखी बांग्ला, देखिए एक्ट्रेस का ये मजेदार वीडियो