Dunki Song O Maahi Released: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक्टर की फिल्म का नया गाना 'ओ माही' रिलीज कर दिया गया है. यह गाना शाहरुख और तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है, जो कि बेहद रोमांटिक है. इस गाने में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के बीच की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
हालांकि कहा जा रहा है कि, 'ओ माही' सिर्फ प्रमोशनल वर्जन है, जिसका फिल्म की कहानी से कुछ लेना-देना नहीं है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है.
गाने का लिंक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'प्यार, इश्क, मोहब्बत...इन सबका इजहार करने में हम वक्त लगा देते हैं. कभी-कभी हमें मौका नहीं मिलता. कभी-कभी हमें शब्द नहीं मिलते. यह गाना उन सभी प्रेमियों को समर्पित है जो ऐसा महसूस करतेहैं...तो अभी कहो...आज...कल, और हर दिन...'' मेरेइश्क पे हक हुआ तेरा...लो मैं कयामत तक हुआ तेरा...'
इससे पहले फिल्म के दो और गाने रिलीज और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस बीच 'ओ माही' गाने ने फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है.
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.