Carry on Jatta 3: फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry on Jatta 3) की टीम कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. आरोप है कि फिल्म में हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है. वह एक्शन लेने और उस सीन को डिलीट करने की भी मांग करते हैं.
इनके खिलाफ शिव सेना हिंद की युवा कमेटी के अध्यक्ष ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और पंजाब शिव सेना (टकसाली) के अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी (Sunil Kumar Bunty) ने जालंधर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
सुनील ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया है, 'हमने शिव सेना हिंद की ओर से शिकायत दर्ज की है. फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3, जो कि हिंदुओं पर केंद्रित है, उसके एक सीन में एक ब्राह्मण को अपमानित किया जाता है. तभी धारा 295 और 152 लगाने की मांग की है. ये सीन हवन वाला है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों और गुरप्रीत घुग्गी ने हवन कुंड पर पानी फेंककर लाखों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है. क्योंकि हिंदू धर्म में अगर कोई अनुष्ठान करना होता है तो सबसे पहले हवन किया जाता है.'
वहीं इशांत शर्मा ने कहा, 'लोगों द्वारा हमें क्लिप भेजने के बाद हमने पूरी फिल्म देखी और हम 2 जुलाई को सामने आए. हमारे दिल को ठेस पहुंची है इसलिए हम यहां शिकायत करने आए हैं. अगर उन्हें लगता है कि यह अनुचित है, तो उस सीन को फौरन हटा दिया जाए.
सुनील ने ये भी कही कि सुनील कुमार बंटी ने आगे कहा, 'ये लोग हिंदू धर्म को निशाना बनाकर अपनी TRP बढ़ाने का प्रयास करते हैं. अगर ऐसा किसी दूसरी जाति के साथ होता तो वह थिएटर को नष्ट कर देते या आग लगा देते. हिंदू धर्म बहुत ही नरम धर्म है। इसलिए हम पहले सरकार के पास गये. अगर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं की तो डायरेक्टर कंग और गुरप्रीत घुग्गी का घर जालंधर में ही है. हम उनके घरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.