Mouni Roy Birthday : मौनी रॉय इंडस्ट्री की सबसे फेमस सेलिब्रेटि में से एक हैं. उन्होंने कई किरदारों को परदे पर चित्रित किया और अपने शानदार प्रदर्शन से लाखों दिल जीते. अपने एक्टिंग स्किल के अलावा, उन्हें उनके बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी सराहा जाता है. सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली मौनी रॉय अक्सर अपने वेकेशन से शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
जून में, एक्ट्रेस अपने दो दोस्तों और पति सूरज नांबियार के साथ तुर्की में छुट्टियों पर गई थी. यहां से मौनी ने कई शानदार तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों की एक सीरीज में, वह एक मरून हाई थाई स्लिट गाउन पहने हुए दिखाई दे रही थी, जिसे उन्होंने ब्लैक शूज के साथ पेयर किया था. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जंगल के दूसरी तरफ!!!!'
मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार के साथ दोहा में क्वालिटी टाइम बिताया. एक्ट्रेस ने अपने होटल के कमरे से कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह सफेद पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
मौनी ने कतर नेशनल लाइब्रेरी के अपने सफर की तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, 'हम में से कुछ के लिए, किताबें उतनी ही महत्वपूर्ण हैं जितनी कि पृथ्वी पर लगभग कोई भी चीज. किताबें हमें यह समझने में मदद करती हैं कि हम कौन हैं और हमें कैसा व्यवहार करना है। वे हमें दिखाते हैं कि समुदाय और दोस्ती का क्या मतलब है; वे हमें दिखाते हैं कि कैसे जीना और मरना है…..पूरी सुबह सबसे बड़ी कंपनी में.. किताबों की गंध… आह !!!!! कतर सिर्फ समुद्र तटों, अच्छे भोजन और खरीदारी से कहीं ज्यादा है.
मौनी रॉय मार्च में दुबई में अपने पति के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं और उन्होंने एक सिजलिंग बीच आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. फोटो में एक्ट्रेस समुद्र तट के किनारे सनसेट आनंद लेते हुए नजर आईं. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था 'दिल इतना भरा हुआ, अब हकीकत के लिए तैयार.'
Read More:- Mouni Roy ने Brahmastra में Shah Rukh Khan के रोल को किया कन्फर्म- शाहरुख का फिल्म में है गेस्ट अपीयरेंस
मौनी रॉय ने सितंबर में अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां बिताईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की जिसमें वह बीच पर पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी पोस्ट को कैप्शन दिया गया है, 'लहरों के साथ नाचो, समुद्र के साथ चलो, पानी की लय होने दो, अपनी आत्मा को मुक्त करो.' उन्होंने एक रील भी शेयर की जिसमें वह 'जीवन की धुनों पर नाचती' दिख रही हैं.
मौनी रॉय ने गुलमर्ग को अपना हनीमून डेस्टिनेशन चुना. एक्ट्रेस ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को उस शानदार रिसॉर्ट की एक झलक दिखाई जिसमें वह रुकी थी. मौनी ने जो तस्वीरें शेयर की थी उसमें वो उन्हें बर्फ से ढके पहाड़ों और गर्म मैगी का आनंद लेते हुए भी नजर आईं थी.
ये भी देखें : Lata Mangeshkar: 'ऐ मेरे वतन के लोगों ' से 'पिया तोसे नैना' तक, स्वर कोकिला के यादगार गीत