Jacqueline Fernandez's new look from Cannes 2024: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दूसरी बार नजर आईं. अपने दूसरा लुक में जैकलीन एकदम जलपरी बने नजर आ रही हैं. समंदर किनारे करवाए उनके फोटोशूट ने फैंस का दिल जीत लिया है.अपनी नए लुक को जैकलीन फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन फोटोज में वह व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
जैकलीन फर्नांडिस के लुक की बात करें तो वह ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में दिखा दे रही हैं. गले में डायमंड का सेट और शानदार सा हेयरस्टाइल उनके इस अंदाज को परफेक्ट बना रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'सूरज की रोशनी, फिल्म और कान्स के जादू का लुत्फ उठाते हुए'
जैकलीन ने 20 मई को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहली बार वॉक किया था. इस दौरान वो गोल्डन शिमरी ड्रेस में नजर आई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, जैकलीन जल्द ही सोनू सूद के साथ 'फतेह' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म शक्तिसागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज ने बनाई है. इसकी कहानी साइबर क्राइम की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गि र्द घूमती है.
ये भी देखें : Uorfi Javed को Neena Gupta बनाना चाहती है फुलेरा का सचिव, बोलीं- 'मुझे बड़ी पसंद है'