एक्ट्रेस कियारा अडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. ऐसे में पिंकविला से बातचीत के दौरान 'शेरशाह' के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला (Shabbir Boxwala) ने कहा, 'मैं सिद्धार्थ और कियारा के लिए वास्तव में बहुत खुश हूं. वे कमाल के लोग हैं, और मुझे खुशी है कि 'शेरशाह' (Shershaah) के रील लाइफ कपल रियल लाइफ में शादी कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि विक्रम बत्रा भी उन्हें ऊपर से उन्हें आशीर्वाद दे रहे होंगे.'
शब्बीर ने कहा, 'मैंने सुना है कि उनकी शादी में केवल कुछ ही लोग शामिल होने वाले हैं,मैं उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं, प्यार और आशीर्वाद देता हूं.' रेपोर्ट्स के मुताबिक कियारा और सिद्धार्थ के प्यार की शुरुआत फिल्म 'शेरशाह' के सेट से शुरू हुई थी.
ये भी देखें : Sidharth Kiara Wedding Sangeet: कपल का डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, लहंगे में थिरकती दिखीं कियारा
इस कपल की शादी में सलमान खान के अलावा शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, राम चरण, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, वरुण धवन का नाम शामिल होंगे. दोनों भले ही शादी करने जा रहे हैं लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.