साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) सिनेमाघरों में आज यानी 19 अक्टूबर रिलीज हो चुकी है. विजय के डायहार्ड फैंस आज जश्न ऐसे मना रहे हैं, मानो उनके लिए ये किसी फेस्टिवल से कम नहीं हो. पूरे केरल में उनके फैंस फिल्म रिलीज के बाद खुशियां मना रहे हैं. कहीं वे डांस कर रहे हैं, तो कहीं विजय के पोस्टर पर दूध चढ़ाए जा रहे हैं.
फिल्म देखने के लिए केरल में तिरुवनंतपुरम के श्री पद्मनाभ थिएटर में फैंस की भीड़ उमर पड़ी. यही नहीं फैंस की भीड़ थिएटर के बाहर नगाड़ा बजाते हुए विजय स्टाइल में डांस कर रहे हैं. वहीं मदुरै में फैंस खूब नाच और गानों के साथ फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. जश्न के माहौल में हर जगह थलापति विजय के बड़े-बड़े लगे देखे जा सकते हैं.
फैंस ने ओपनिंग डे पर ही 'लियो' को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि तमिलनाडु समेत कुछ जगहों पर फिल्म को सुबह 7 और 8 बजे के शोज में रिलीज कर दिया गया. वहीं, हाल में ही जब चेन्नई के एक थिएटर में थलपति विजय स्टारर 'लियो' का ट्रेलर दिखाया गया था, तो फैंस ने खूब तोड़फोड़ मचाई थी और हंगामा भी किया था.
'लियो' को पैन इंडिया सभी भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जिसमें थलपति विजय के अलावा, संजय दत्त, तृषा, गौतम वासुदेव मेनन और कमल हासन समेत कई स्टार्स हैं.
ये भी देखिए: 'Bigg Boss': दिल्ली हाई कोर्ट ने शो के अनऑथराइज्ड ब्रॉडकास्ट पर लगाई रोक, साथ ही कही ये बड़ी बात