पंजाबी मुंडा और बिग बॉस 15 के प्रतियोगी करण कुंद्रा कंगना रनौत के वेब शो 'लॉक अप के नए जेलर हैं. AltBalaji के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया टीजर प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें एक्टर को जेलर के रूप में दिखाया गया है.
ये भी देखें - Ranveer Singh ने मजेदार अंदाज में फैंस से मिलवाया 'Jayeshbhai Jordar को, इस दिन होगी फिल्म रिलीज
टीजर में करण कुंद्रा कह रहे हैं, 'शराफत किस चिड़िया का नाम है, लगता है ये सब भूल गए हैं, याद दिलाने का वक्त आ गया है.' इसके बाद सभी कंटेस्टेंट के चेहरे सामने आ जाते हैं. बता दें 'लॉक अप' डिजिटल प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. शो में इस वक्त 14 कंटेस्टेंट हैं.