Maja Ma trailer Out: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) स्टारर फिल्म 'माजा मा' (Maja Ma) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर की शुरुआता रित्विक भौमिक (Ritwik Bhowmik) के किरदार से होती है जो अपनी फैमिली के बारे में बताता है.
ट्रेलर में माधुरी एक अलग अवतार में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में माधुरी एक मिडिल क्लास फैमिली की महिला का किरदार निभाती दिख रही हैं. जो एक डांस टीचर हैं और उनके परिवार में उनके पति और दो बच्चे हैं.
फिल्म में माधुरी पल्लवी नाम की एक खुशमिजाज की महिला के रोल में हैं जो परिवार को संभालती है. लेकिन पल्लवी के अतीत में कुछ ऐसा छिपा है जिसकी वजह से उसके बेटे की सगाई टूटने की कगार पर है. फिल्म की कहानी पल्लवी के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, एक जिंदगी जिसे उसने इतने प्यार से संजोया है, वह बिखरने लगती है.
ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कॉमेडी, रोमांस और इमोशंस से भरपूर होगी. 'मजा मा' मूवी में माधुरी दीक्षित के अलावा गजराज राव, बरखा सिंह, रित्विक भौमिक और सृष्टि श्रीवास्तव सहित कई जाने-माने कलाकार नजर आएंगे. आनंद तिवारी के निर्देशिन में बनी फिल्म का प्रीमियर 6 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर होगा.
ये भी देखें : R Madhavan ने कहा अब बहुत हो गया, भारत को 'ऑस्कर-लेवल' का अवॉर्ड इंट्रोड्यूस करना चाहिए