Neena Gupta rinsed her mouth with Dettol after shooting first kissing scene: 80 के दशक में जब एक लड़की ने अपने घर पर ये कहा हो कि 'मैं अपने बच्चे को जन्म तो देना चाहती हूं, लेकिन उसके पापा से शादी करने का मेरा कोई ईरादा नहीं है.' तो सोचिए उस वक्त क्या हंगामा हुआ होगा. लेकिन तमाम आलोचना और विवाद के बाद उस लड़की ने न सिर्फ बेटी को जन्म दिया बल्कि उसकी परवरिश भी अकेले ही की.
हम बात कर रहे हैं टेलेंटेड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की. जो रियल लाइफ में जितनी स्ट्रॉन्ग हैं उसकी झलक पर्दे पर भी साफ झलकती हैं. हालांकि नीना को काफी बिंदास समझा जाता है लेकिन कहते हैं कि रियल लाइफ में वो काफी शर्मीली है. क्या आप जानते हैं कि टीवी पर अपने पहले किस को लेकर वो कितना नर्वस थीं.
अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इसके बारे में बात की और बताया कि वो किस वाले सीन को लेकर इतनी टेंशन में थीं कि रात भर सो नहीं पाईं. इंटरव्यू के दौरान नीना ने कहा कि 'आपको हर बार कई तरह के रोल करने पड़ते हैं, कई बार कीचड़ में उतरना पड़ता है, कई बार धूप में घंटो खड़ा रहना पड़ता है. उन्होंने आगे बताया कि दिलीप धवन के साथ उनका एक सीरियल आया था 'दिल्लगी' जिसमें उन्हें टीवी पर पहली बार किस सीन करना था. एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त किस करना काफी टफ था. क्यों की उस वक्त किस वगैरह दिखाना भी लगभाग टैबू था.
नीना ने बताया कि 'मैं रात भर ये सोच कर सोई नहीं कि मैं किस कैसे करूंगी. दिलीप मेरा दोस्त भी नहीं था. सिर्फ हाय हैलो थी. टेंशन में पूरी रात गुजर गई. फिर मैंने खुद को समझाया कि तू एक्टर है तुझे ये करना ही पड़ेगा. कोई रोने वाला सीन नहीं कर पाता कोई हंसी मजाक वाला सीन नहीं कर पाता तुम्हारे लिए ये चैलेंज है तुम्हें ये करना पड़ेगा. उसके बाद मैंने ये सीन किया. लेकिन उसके बाद मैंने डिटॉल से कुल्ला किया.' हालांकि मेकर्स को ये सीन हटाना पड़ा. नीना ने बताया कि उस वक्त एक ही टीवी होता था ऐसे में सब एक साथ बैठ कर टीवी देखते थे उस वक्त ये सीन ये सोच कर हटाना पड़ा कि सबके सामने ये किस वाला सीन कैसे कोई देखेगा.
पहले भी नीना गुप्ता ने ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुद को बहदुर नहीं बल्कि चूहा बताया था. नीना से जब पूछा गया कि इंडस्ट्री में आपको बहादुर माना जाता है इस पर आपको गर्व महसूस नहीं होता? तो उन्होंने कहा कि, 'किस लिए माना जाता है कि मैंने शादी से पहले एक बेटी को जन्म दिया. लोगों को लगता है कि मैंने अपनी शर्तों पर जीवन जिया है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मैं असल जिंदगी में बहादुर नहीं, हां लेकिन चूहा जरूर कह सकते हैं.'
उन्होंने आगे कहा था कि 'मैं विद्रोही नहीं हूं, मैं किसी प्रथा से हटकर नहीं हूं, बल्कि मैं मौजूदा समय में भी परंपरा के आधार पर चलने वाली शख्स हूं. भारत के बाहर लाखों महिलाएं बिना शादी के मां बनती है. लेकिन मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) के जन्म के बाद मीडिया ने मुझे बहादुर बना दिया.'
मसाबा के जन्म के साल के बारे में बात करते हुए, नीना ने कहा कि यह 'बहुत अजीब था क्योंकि यह बहुत खुशी और बहुत दुख' था. उन्होंने कहा कि वो मसाबा को पाकर बहुत खुश थीं लेकिन 'पूरी मीडिया और हर कोई, उसने मेरी जिंदगी दुखी कर दी थी.' नीना ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सिर्फ अच्छे लोगों को ही चुना.
ये भी देखिए: 'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani': Karan Johar ने Alia और Ranveer के फर्स्ट लुक टेस्ट की एक झलक की शेयर