बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के लिए शनिवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दरअसल एक्टर के जीजा की मौत हो गई और बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पंकज की बहन और बहनोई मुन्ना तिवारी कार से बिहार के गोपालगंज से कोलकाता जा रहे थे.
हादसा झारखंड के धनबाद के निरसा में हुआ है, धनबाद जीटी रोड पर कार का एक्सीडेंट हो गया, कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें जीजा की मौत हो गई और बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बहन का इलाज चल रहा है.
इस घटना के बारे में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस घटना पर शोक जताया है और पंकज त्रिपाठी को भी मेंशन किया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर पंकज त्रिपाठी धनबाद आ सकते हैं.
'एबीपी' की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों धनबाद से बंगाल जाने वाले NH 19 पर थे, जहां ये दुर्घटना हुई. उनकी कार करीब 3 फीट के डिवाइडर से टकराई थी. कार की स्थिति को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह तेज रफ्तार में थी. इस दौरान डिवाइडर कार की बोनट को चीरते हुए पीछे की सीट तक पहुंची, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए. फिर फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां राजेश उर्फ मुन्ना तिवारी ने दम तोड़ दिया.